अजय देवगन की सच्ची कहानी पर आधारित 'मैदान' इस वजह से एक बार फिर हुई पोस्टपोन : जानिए किस दिन होगी 'मैदान' और 'भोला' रिलीज
मनोरंजन
"दृश्यम 2" की शानदार सफलता के बाद, अजय देवगन अपनी दो अपकमिंग फ़िल्में 'भोला' और 'मैदान' की रिलीज़ की तैयारी में जुट गए हैं।
जहां अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'भोला' 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है, तो वहीं 'मैदान' की रिलीज़, जो पहले 12 मई को होने वाली थी, एक बार फिर टल गई है। अमित शर्मा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' एक बार फिर अपनी तय रिलीज़ डेट से पोस्टपोन हो गई है।
अजय देवगन की 'मैदान' पोस्टपोन हुई
“मैदान" अजय की एक मचअवेटेड फ़िल्म है इसलिए इसे बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक चलने के लिए क्लीयर विंडो चाहिए। पहले तय की गई 12 मई "मैदान" की रिलीज़ के लिए बॉक्स ऑफ़िस पहलू से सही नहीं है, इसलिए अब मेकर्स ने नई डेट फ़ाइनल कर ली है। अजय की ये फिल्म अब 23 जून, 2023 को रिलीज होगी। अब ये रिलीज़ डेट बिल्कुल फ़ाइनल है और फ़िल्म इससे आगे नहीं बढ़ेगी।
“मैदान" की एडिटिंग 12 मई की समय सीमा के अनुसार बंद कर दी जाएगी, लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ का बार बार पोस्टपोन होना फ़िल्म का सही समय पर तैयार होना नहीं, बल्कि रिलीज़ के लिए सही समय या तारीख़ का नहीं मिलना है। लेकिन फ़ाइनली अब मेकर्स को "मैदान" के लिए एक सही डेट मिल गई है, जो फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस रन के हिसाब से बिल्कुल परफ़ेक्ट है । अब "मैदान" 23 जून, 2023 को ही रिलीज़ होगी।
फुटबॉल पर आधारित है फिल्म 'मैदान'
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी "मैदान" भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सालों पर आधारित सच्ची कहानी है। इस फ़िल्म में अजय एक फ़ुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। महान कोच सैयद अब्दुल रहीम भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाने जाते हैं। रहीम 1950 से 1963 तक (निधन होने तक) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे।
उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है। इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं । इस फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। इसे अजय के करियर की अच्छी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इसे बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " अजय देवगन की सच्ची कहानी पर आधारित 'मैदान' इस वजह से एक बार फिर हुई पोस्टपोन : जानिए किस दिन होगी 'मैदान' और 'भोला' रिलीज"
Post a Comment