देवघर में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या, मछली व्यापारी की सुरक्षा में थे तैनात, दोनों ही सुरक्षाकर्मी साहिबगंज के निवासी, राजमहल के BJP विधायक अनन्त ओझा ने की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग
साहिबगंज : झारखंड के देवघर जिला में शनिवार की देर रात बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
दोनों ही पुलिसवाले एक मछली व्यापारी (सुधाकर झा) की सुरक्षा में तैनात थे। वहीं देवघर जिले की पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने कहा कि यह वारदात देवघर शहर के श्यामगंज रोड पर बीती रात करीब 12.30 बजे हुई। यहां अज्ञात लोगों ने एक स्थानीय मछली व्यापारी के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उक्त व्यापारी ने कुछ दिन पहले उसपर हुए एक अन्य हमले के बाद प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी।
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान साहिबगंज के निवासी, कांस्टेबल रवि कुमार मिश्रा और साहिबगंज के ही लकड़ाकोल के संतोष यादव के रूप में हुई है। दोनों पुलिसकर्मियों को व्यापारी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में मारे गए, जबकि मछली व्यापारी के घर में मौजूद तीन अन्य लोग इस घटना में घायल हो गए।
आगे उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।
घटना के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। घटना पर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और साहिबगंज निवासी अनन्त कुमार ओझा ने राज्य सरकार को घेरते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग वरीय अधिकारियों से की है। विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों का पुलिस प्रशासन से भय खत्म हो चुका है, अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "देवघर में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या, मछली व्यापारी की सुरक्षा में थे तैनात, दोनों ही सुरक्षाकर्मी साहिबगंज के निवासी, राजमहल के BJP विधायक अनन्त ओझा ने की अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग"
Post a Comment