ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए : जानिए इस बारे में हरभजन सिंह की राय


क्रिकेट

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज 9 फरवरी से खेलेगी

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए : जानिए इस बारे में हरभजन सिंह की राय


इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच जहां नागपुर के मैदान पर होगा, वहीं इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम के लिए काफी अहम सीरीज के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के फाइनल में पहुंचना है तो इस सीरीज में कम से कम तीन मैच जीतना होगा। 

अगर भारत इसमें तीन मैच जीतता हैं, तो ही वह दूसरे स्थान पर रहेगा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के फाइनल में पहुंचेगा। ऐसे में फैंस के बीच इस सीरीज को लेकर बेसब्री अब अपने चरम पर पहुंच गई है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव होने की उम्मीद है, क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी चोटों के कारण नहीं खेल पाएंगे। 

टेस्ट टीम में आमतौर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा ही शुरुआत करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किए जाने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि रोहित, केएल राहुल या शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने कौन जाएगा? 

ऐसे में इस मसले को खत्म करने के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। इस बारे में उन्होंने कहा, “मौजूदा हालात को देखते हुए गिल को रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम में ओपनर होना चाहिए, क्योंकि सलामी बल्लेबाजों द्वारा की गई साझेदारी ही टेस्ट मैचों के नतीजे का मुख्य निर्णायक कारक होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे में गिल अब अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए हमें उन्हें मैदान पर उतारकर रोहित के साथ खेलाना होगा। केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। क्योंकि गिल की हालिया फॉर्म से इस सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन तय है।”

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के साथ किसे ओपनिंग करनी चाहिए : जानिए इस बारे में हरभजन सिंह की राय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel