अहमदाबाद टेस्ट में दो-चार नहीं बल्कि बने पूरे दर्जन भर रिकार्ड, विराट कोहली ने हासिल बड़ा कीर्तिमान
क्रिकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा।
इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि भारत लगातार चार बार से बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम करते आ रहा है। इस आखिरी टेस्ट मैच में तीन शतक लगे। जबकि इस पूरी सीरीज में शतक का सूखा रहा है। इसके अलावा इस सीरीज में केवल एक और शतक आया, जो रोहित शर्मा के बल्ले से आया था।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में बने दर्जन भर एतिहासिक रिकॉर्ड
1. टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स :~
~ मुथैया मुरलीधरन- 11
~ आर अश्विन – 10*
~ जैक्स कैलिस – 9
2. भारत ने लगातार 16वीं घरेलू टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
3. अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए।
4. एक टेस्ट पारी में 300+ गेंदों का सामना करना :
~8 बार – जो रूट
~8 बार – स्टीव स्मिथ
~5 बार – केन विलियमसन
~4 बार – विराट कोहली*
8. WTC में सर्वाधिक 50+ स्कोर=:
~25 – जो रूट
~24 – मारनस लबसचगने
~23 – बाबर आजम
9. इस बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में केवल चार शतक लगे। उसमें से तीन शतक आखिरी मैच में आए।
10. विराट कोहली तीनों प्रारूपों- टेस्ट, वनडे और टी-20 में कम से कम 10 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
11. सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय :
~2205 – अक्षर पटेल
~2465 – जसप्रीत बुमराह
12.. विराट कोहली इस बार बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में हाईएस्ट स्कोरर रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अहमदाबाद टेस्ट में दो-चार नहीं बल्कि बने पूरे दर्जन भर रिकार्ड, विराट कोहली ने हासिल बड़ा कीर्तिमान"
Post a Comment