8.5 बिलियन लोग रतन टाटा को करते हैं फॉलो, लेकिन रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम पर करते हैं केवल इस एक अकाउंट को फॉलो, जानें किसकी है ये प्रोफाइल
टाटा ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन रतन टाटा का नाम भारत सहित पूरी दुनिया के सबसे बड़े और फेमस उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार है।
कई सारे यंग ऑन्त्रेप्रेन्योर और बिजनसमैन रतन टाटा को अपना आइडल और प्रेरणा स्त्रोत भी मानते हैं। रतन टाटा भी समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए लोगों के बीच अपने विचारों को रखते रहते हैं। रतन टाटा को सोशल मीडिया पर काफी बड़ी तादाद में फॉलो भी किया जाता है।
लेकिन किसे फॉलो करते हैं रतन टाटा
बता दें कि रतन टाटा को फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पर 8.5 मिलियन लोगों के द्वारा फॉलो किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से केवल एक अकाउंट को फॉलो करते हैं? जी हां ये बात सच है कि रतन टाटा अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से केवल चैरेटिबल ऑर्गनाइजेशन टाटा ट्रस्ट को फॉलो करते हैं। हालांकि आपको यह भी बताते चलें कि रतन टाटा इंस्टाग्राम पर कम ही एक्टिव रहते हैं। उनके ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 15 जनवरी 2023 को की गई थी। रतन टाटा ने ये पोस्ट टाटा इंडिका कार की लॉन्चिंग के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए शेयर किया था।
कब हुई थी टाटा ट्रस्ट की स्थापना
टाटा ट्रस्ट की स्थापना साल 1919 में की गई थी। इसका कंट्रोल रतन टाटा के हाथों में ही है। टाटा ट्रस्ट भारत में फंड देने वाले सबसे पुराने फाउंडेशनों में से एक संस्था है। टाटा ट्रस्ट के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक यह संस्था साल 1892 से ही भारत में इनोवेशन की हेल्प से सस्टेनबल डेवलपमेंट और परिवर्तनकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। टाटा ट्रस्ट लगभग 100 सालों से भी ज्यादा वक्त से ग्रामीण आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक समाज, साशन और कला, शिल्प और संस्कृति के क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए डोनेशन देने और इसमें डेवलेपमेंट लाने का काम कर रहा है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "8.5 बिलियन लोग रतन टाटा को करते हैं फॉलो, लेकिन रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम पर करते हैं केवल इस एक अकाउंट को फॉलो, जानें किसकी है ये प्रोफाइल"
Post a Comment