नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में किया गया आयोजन


साहिबगंज : 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय भारत सरकार और नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सिद्धो - कान्हू स्टेडियम  में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  
  
नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में किया गया आयोजन


     इस प्रतियोगिता में साहिबगंज के कुल 8 टीमें शामिल हुईं।

फाइनल मैच का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन एवं लेखा कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार ने किया। वहीं नेहरु युवा केंद्र, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अंकित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक कर किया गया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बरहेट प्रखंड बनाम मंडरो प्रखंड टीम के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में बरहेट प्रखंड की टीम एक गोल से विजेता रही। विजेता टीम एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को जर्सी, फुटबॉल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जो प्रखंड लेवल से शुरू हुई थी आज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के रूप में समाप्त हो गया है। जिसमें आठ प्रखंडों की टीम ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया एवं प्रखंड स्तरीय विजेता टीमों को जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने का मौका भी मिला।

मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो सके।


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में किया गया आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel