अंजना कश्यप हैं भारत की सबसे अमीर महिला पत्रकार, सवाल पूछकर कर देती हैं बड़े - बड़े नेताओं की बोलती बंद
भारत में बात जब निष्पक्ष पत्रकारिता की आती है, तब इसमें कुछ चुनिंदा पत्रकार ही ऐसे हैं, जो उच्च स्तर की पत्रकारिता कर पाते हैं।
दरअसल, भारत में कई ऐसे पत्रकार हैं जो सरकार के गलत कामों का भी समर्थन करते हैं और कहीं ना कहीं इसी वजह से भारत की पत्रकारिता का मजाक बनाया जाता है। हालांकि भारत में एक महिला पत्रकार ऐसी भी हैं, जिसके सामने अच्छे-अच्छे की बोलती बंद हो जाती है और वह पत्रकार हैं अंजना ओम कश्यप, जो आज तक की मशहूर एंकर हैं। इन दिनों अंजना ओम कश्यप अपने लग्जरी लाइफ की वजह से चर्चा में हैं।
आपको बता दें कि अंजना भारत की सबसे महंगी पत्रकारों में से एक हैं। 2022 की संपत्ति के आंकड़ों के अनुसार उनके पास ₹50 करोड़ से भी ऊपर की संपत्ति है। अंजना के बारे में यह बात कही जाती है कि वह सरकार का समर्थन करने में सबसे आगे रहती हैं, लेकिन कई बार यह भी देखा गया है कि अंजना ने अपने सवालों से भारतीय जनता पार्टी के बड़े - बड़े नेताओं की बोलती बंद कर दी है।
अपने पति और बच्चों के साथ अंजना घर पर भी समय गुजारती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर जब लोग उनकी तस्वीरों को देखते हैं, तब सबका यही कहना होता है कि अंजना बिल्कुल आलीशान जिंदगी जी रही हैं। अंजना की खूबसूरती बॉलीवुड की कई हीरोइनों से ज्यादा है। खैर,
अंजना कई मौकों पर डिबेट करती हुई जब नजर आती हैं, तब सबका यही कहना होता है कि वह इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उनके सामने कोई भी ऊंची आवाज में नहीं बोल पाता है। जिस तरह की उनकी लोकप्रियता है, उसको देखते हुए हर किसी को यही लगता है कि जरूर अंजना को पत्रकारिता में ना आकर बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाना चाहिए, लेकिन खुद अंजना ओम कश्यप का मानना है कि उन्होंने सच्चाई को बताने के लिए ही जन्म लिया है और जबतक वह पत्रकारिता में रहेंगी, तब तक बड़े - बड़े राजनेताओं से भी वह कड़वे सवाल पूछने में पीछे नहीं हटेंगी। जिसकी वजह से ही उनकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
अंजना का सफर दूरदर्शन के कार्यक्रम आंखों देखी से शुरू हुई थी, उसके बाद वो जी न्यूज़ और स्टार न्यूज़ के साथ भी जुड़ी, पर उनके लिए आज तक काफी लकी साबित हुआ।
आज तक ने अंजना को जर्नलिस्ट से स्टार जर्नलिस्ट बनाया। आज बिहार और झारखंड सहित देश विदेश के लोग भी अंजना को बखूबी जानते पहचाने हैं। अंजना आजतक में सीनियर जर्नलिस्ट, एडिटर और न्यूज़ एंकर हैं। लोग उनका डिबेट काफी चाव से सुनते हैं, अंजना जब बड़ी-बड़ी पॉलिटिकल पार्टियों के प्रवक्ताओं की हवा निकालती हैं और अपने अंदाज में झाड़ भी लगाती हैं तो सिस्टम से त्रस्त आम भारतीय दर्शकों का दिल बाग - बाग हो जाता है।
हालांकि अंजना कई बार विवादों से भी घिरी रही हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान की औकात पर सवाल उठा दिया था।
'हल्लाबोल', 'राजतिलक' और 'दिल्ली के दिल में क्या है' जैसे कार्यक्रमों ने अंजना ओम कश्यप को भारतीय पत्रकारिता की दुनिया में अलग स्थान दिलाया है। उस वक्त अंजना की काफी खिंचाई भी हुई थी, जब एक बार अंजना ने अपना नाम अंजना ओम कश्यप की जगह अंजना ओम मोदी बोल दिया था। उस समय भी अंजना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई थी।
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जब अंजना ने एक छोटी बच्ची ने सवाल पूछ दिया की आप महिला हैं और वह भी बिहारी महिला क्या कभी आपको डर नहीं लगता? इस पर अंजना ने दो टूक जवाब दिया की जब आपके आसपास सब कुछ कमजोर हो तो आप सबसे शक्तिशाली होते हैं। वाद-विवाद पर आधारित न्यूज़ 24 पर आने वाला एक घंटे का उनका तेज़ तर्रार कार्यक्रम ‘दो टूक’ काफी लोकप्रिय कार्यक्रम है।
उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर के लिए “आईटीए अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। बिहार और झारखंड को अपने इस अनमोल रतन पर नाज है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " अंजना कश्यप हैं भारत की सबसे अमीर महिला पत्रकार, सवाल पूछकर कर देती हैं बड़े - बड़े नेताओं की बोलती बंद"
Post a Comment