DC ने दिया स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगाने वाले पत्थर खदानों का सीटीओ रद्द करने का निर्देश


साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में ज़िला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई।

DC ने दिया स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगाने वाले पत्थर खदानों का सीटीओ रद्द करने का निर्देश

बैठक के दौरान बताया गया कि पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए जिन 34 क्रशर प्लांट को बैग हाउस लगाने को कहा गया था, उसमें सिर्फ 07 संचालकों से प्रमाण पत्र मिल पाया है। निर्देश दिया गया है कि जिन्होंने अभी तक बैग हाउस नहीं लगाया है, इन पर संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में क्रशर प्लांट एवं माइनिंग में स्प्रिंकलर्स कितने जगह लगे हैं, उसकी रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं जिन माइनिंग ने अभी तक स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगाए हैं, उनका सीटीओ रद्द करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि सभी क्रशर एवं माइनिंग प्लांट में एनजीटी के आदेश के अनुसार 'पीएम 10' मशीन लगाया जाना है। उपायुक्त यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि माइनिंग एवं क्रशर में 'पीएम 10' मशीन लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही संचालकों को बताएं कि मशीन किस लोकेशन पर हो एवं किन मानकों के तहत मशीन स्थापित किया जाना है।

बैठक में कहा गया कि सभी क्रशर का कन्वेयर बेल्ट से ढका हुआ होना चाहिए। इससे संबंधित रिपोर्ट दें कि संबंधित क्रशर में कन्वेयर बेल्ट कहां-कहां ढंक कर कार्य नहीं हो रहा है।

वहीं सभी क्रशर संचालक एवं माइनिंग संचालक से हॉल रोड सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जबकि एनजीटी के निर्देशानुसार ग्रीन बेल्ट हेतु दीवार के निर्माण से संबंधित सभी मानक क्रशर संचालकों को बताने का निर्देश दिया गया है एवं कहा गया कि ग्रीन बेल्ट बनवाना सुनिश्चित कराएं, ताकि पर्यावरण पर माइनिंग के कारण कोई भी दुष्प्रभाव ना पड़े।

बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवासी यादव ने 100 टीपीएस क्षमता वाले सभी क्रशर प्लांट में पीटीज़ेड कैमरा लगवाने पर हुई प्रगति की जानकारी भी ली।

इस दौरान वैसे क्रेशर प्लांट जिनके पास डीजी सेट का लाइसेंस नहीं है, उनका डीजी सेट डिस्मेंटल करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी माइनिंग, क्रशर एवं सड़क के किनारे वृक्षारोपण आदि से संबंधित चर्चा भी की गई।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन साह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " DC ने दिया स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं लगाने वाले पत्थर खदानों का सीटीओ रद्द करने का निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel