पत्रकार मनीष कश्यप को झटका, बेतिया जेल में ही रहना होगा 2 दिन, तमिलनाडु प्रकरण में नहीं हुई है गिरफ्तारी तो --
पटना : 'सच तक' न्यूज़ चैनल चलाने वाले मनीष कश्यप को गिरफ्तारी के बाद 2 दिनों तक बेतिया जेल में रखा जाएगा।
शनिवार को सुबह मनीष कश्यप के घर पर बिहार पुलिस कुर्की - जब्ती करने पहुंची थी। इसी बीच मनीष कश्यप ने खुद को सरेंडर कर दिया था।
बेतिया जेल में कटेगी 2 रातें मनीष की
नियमानुसार उन्हें तुरंत न्यायालय के समक्ष हाजिर करना था, लेकिन बताया जाता है कि बेतिया कोर्ट में किसी वकील के निधन होने के कारण सोमवार को कोर्ट की कार्रवाई बंद है। कल रविवार है, इस कारण भी कोर्ट बंद रहेगा। एक तरह से कहा जाए तो मनीष कश्यप की किस्मत का फैसला जो भी होगा, अब वह सोमवार को ही होगा।
मनीष को रिमांड पर लेगी पुलिस
सूत्रों की मानें तो सोमवार को मनीष कश्यप को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और आर्थिक अपराध इकाई उसे रिमांड पर लेने का आग्रह कोर्ट के सामने करेगी। इसके बाद ही उसे पटना लाया जा सकेगा।
तमिलनाडु पुलिस पहुंची बिहार
बताया जा रहा है की तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने के लिए पटना पहुंच चुकी है और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर रही है।
तमिलनाडु प्रकरण में नहीं हुई है मनीष की गिरफ्तारी
बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण में नाम आने के बाद बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के खिलाफ पहले समन जारी किया था, फिर वारंट जारी किया था। उसके बैंक खाते को भी सीज कर दिया गया था। हालांकि शनिवार को जिस केस में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई है, वह तमिलनाडु प्रकरण नहीं है। बताया जाता है कि पटना हाईकोर्ट में एक साल पुराने मामले में वह फरार चल रहा था। जमानत याचिका रद्द होने के बाद भी वह अब तक अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " पत्रकार मनीष कश्यप को झटका, बेतिया जेल में ही रहना होगा 2 दिन, तमिलनाडु प्रकरण में नहीं हुई है गिरफ्तारी तो --"
Post a Comment