ब्रिटानिया के बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग


मुजफ्फरपुर : जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

ब्रिटानिया के बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग


वहां मौजूद कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। बाद में अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग लगने के बाद वहां मौजूद सैकड़ों मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लोग सड़कों पर भाग निकले।

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

औद्योगिक थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात बिस्किट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना जैसे ही मिली। उसके बाद पूरे इंडस्ट्री एरिया में हड़कंप मच गया। वहां काम करने वाले मजदूर जान बचाने के लिए सड़कों पर भागने लगे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 2:30 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान अग्निशमन विभाग की करीब 5 टीम उक्त बिस्किट फैक्ट्री में मौजूद थी। हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ मशीनें जलकर खाक अवश्य हुई है, जिसे बाहर से मंगवाकर बदला जा रहा है।


0 Response to "ब्रिटानिया के बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel