आज निकाली जाएगी राजमहल में भव्य शोभा यात्रा, विधायक अनंत ओझा रहेंगे शामिल, हिंदू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने किया आमंत्रित
राजमहल : हिंदू धर्म रक्षा मंच द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा देव घाट मंदिर, राजमहल से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी,
जिसको लेकर हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष एवं कार्यक्रम संरक्षक निर्भय सिंह तथा मंच के नगर संयोजक मिथुन राजवंशी ने राजमहल क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा को आमंत्रित किया है।
हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष ने शोभा यात्रा को लेकर विस्तार पूर्वक विधायक को कार्यक्रम की रूपरेखा को रखते हुए बताया कि राजमहल से सटे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, जैसे जामनगर, समस्तीपुर, बरबन्ना, फुलवरिया, पूर्वी नारायणपुर, कसबा आदि स्थानों से हजारों की संख्या में भक्तगण सूर्यदेव घाट राजमहल 12:00 बजे पहुंचेंगे। बाद में शस्त्र पूजन कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ कर भव्य शोभायात्रा राजमहल नगर भ्रमण करेगी।
कार्यक्रम संरक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि पूरे राजमहल तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में श्री राम का झंडा हर घर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे शहर को भगवा झंडा से भगवामय किया गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " आज निकाली जाएगी राजमहल में भव्य शोभा यात्रा, विधायक अनंत ओझा रहेंगे शामिल, हिंदू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने किया आमंत्रित"
Post a Comment