पंजाब सरकार को हाईकोर्ट की फटकार: कहा अमृतपाल मामले में खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल,क्या कर रही थी 80 हजार पुलिस
नई दिल्ली : अमृतपाल सिंह मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार के पास इतना भारी पुलिस बल था, इसके बावजूद अमृतपाल को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। यह पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी को दिखाता है। पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे थे? पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल रहा है।
अमृतपाल पर लगाया NSA: पंजाब सरकार
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बताया कि अमृतपाल के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया गया है। अब इस मामले में चार दिन बाद सुनवाई होगी। वहीं कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
वारिस पंजाब दे' के कानूनी सलाहकार ने दायर की याचिका
दरअसल, 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगाकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। बठिंडा निवासी इमरान सिंह ने हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी। उन्होंने बताया था कि याचिकाकर्ता 'वारिस पंजाब दे' संगठन के कानूनी सलाहकार हैं। इस संगठन के प्रमुख दीप सिद्धू थे और उनकी मौत के बाद यह पद अमृतपाल ने संभाला था। 18 मार्च को केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के साथ मिलकर जालंधर से अमृतपाल को अवैध हिरासत में ले लिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "पंजाब सरकार को हाईकोर्ट की फटकार: कहा अमृतपाल मामले में खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल,क्या कर रही थी 80 हजार पुलिस"
Post a Comment