CLOSE ADS
CLOSE ADS

मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित


साहिबगंज : गुरुवार को नया परिसदन स्थित सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड के मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिले में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित

बैठक के दौरान मंत्री आलमगीर आलम का बुके देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात बैठक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली एवं अन्य विभागों की प्रगति आदि से संबंधित समीक्षा की।

बैठक के क्रम में उन्होंने बताया कि इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यतः तीन बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार-विमर्श कर जनता तक सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विभिन्न निर्देश दिए गए हैं, जहां जनता तक पीने आदि का पानी सुविधा पूर्वक पहुंचे एवं जनता को पानी के समस्याओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में वर्षापात काफी कम रहा, जिससे जिला को सुखाड़ का सामना करना पड़ा और किसानों को भी फसल का काफी नुकसान उठाना पड़ा। 

जबकि अब देखा जा रहा है कि जिले में जलस्तर काफी कम हो चुका है, इसी को लेकर भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। कुआं एवं तालाब खुदाई से संबंधित योजनाओं में तेजी लाते हुए वर्षा से पहले इसका कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वर्षा काल में इसमें पानी रहे और जनता को साल भर पानी मिलता रहे। वहीं पेयजल आपूर्ति विभाग को पानी के खराब टैंकर और खराब पड़े चापाकल को जल्द से जल्द मरम्मत करने आदि से संबंधित आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलम ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में बिजली की समस्या भी देखने को मिलती है, इसके लिए बरहरवा में सब स्टेशन निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है एवं यह 75% पूर्ण भी हो चुका है। बैठक के क्रम में मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक के क्रम में स्वास्थ्य उप केंद्रों में दवा की उपलब्धता चिकित्सकों की उपलब्धता आदि पर भी विचार-विमर्श किया गया। जहां उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्रों में दवा एवं चिकित्सकों की उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत इलाज एवं इलाज कराने हेतु राशि देने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक हुई आयोजित "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel