जान की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सिक्योरिटी,अब फैंस भी घर के बाहर नहीं हो सकेंगे इकट्ठा, जानिए क्या है माजरा?


नोरंजन

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। 

जान की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सिक्योरिटी,अब फैंस भी घर के बाहर नहीं हो सकेंगे इकट्ठा, जानिए क्या है माजरा?

हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सलमान को सबक सिखाने की धमकी दी थी। इसके बाद 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल के सामने के बाद सलमान खान और उनके मैनेजर ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और एक्टर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई।

बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा

अब सलमान खान को जान की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के फैंस पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं।
पीटीआई के मुताबिक सलमान खान की सिक्योरिटी में दो सहायक पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सलान खान के फैंस को उनके घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से वाई+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। हालांकि धमकी मिलने के बाद एक्टर की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है।

तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सलमान खान को धमकी देने के लिए उनके मैनेजर प्रशांत गुंजलकर ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित का नाम शामिल है। सलमान खान को ईमेल, रोहित नाम के शख्स की ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसमें सलमान की टीम से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही में वायरल हुए वीडियो को दिखाने के लिए कहा गया था। बता दें कि इस वीडियो में ही लॉरेंस ने सलमान खान को जानके से मारने की धमकी दी।

किसी का भाई किसी की जान अप्रैल में होगी रिलीज

एक्टर सलमान खान जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं। यह मूवी अगले महीने यानी अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए शहनाज गिल और पलक तिवारी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " जान की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान की सिक्योरिटी,अब फैंस भी घर के बाहर नहीं हो सकेंगे इकट्ठा, जानिए क्या है माजरा?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel