थप्पड़, फिक्सिंग, जेल और बैन... जिस खेल ने हीरो से बनाया जीरो, अब वो करेंगे कमेंट्री, तुकमिजाज तेज गेंदबाज


क्रिकेट
इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब टीवी और ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर दिखेगा। टीवी पर इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।

थप्पड़, फिक्सिंग, जेल और बैन... जिस खेल ने हीरो से बनाया जीरो, अब वो करेंगे कमेंट्री, तुकमिजाज तेज गेंदबाज

ब्रॉडकास्टर ने टूर्नामेंट के कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत का नाम भी है। वह मलयालम भाषा में मोर्चा संभालेंगे। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स खेलने के लिए हाल ही में कतर में थे और वहां से लौटते ही IPL में बिजी हो जाएंगे। इस तरह 2013 के बाद पहली बार वह आईपीएल में दिखाई देंगे।

25 अक्टूबर 2006 को श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले करने वाले श्रीसंत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहला टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। श्रीसंत ने 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 में क्रमश: 87, 75 और 7 विकेट चटकाए। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का करियर भारी उतार-चढ़ाव से गुजरा है।

उन्होंने अपने करियर का सबसे बुरा पल 2013 में देखा जब इस तुनकमिजाज तेज गेंदबाज को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया गया। उन्होंने एक बार कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे बड़े होते हुए जब ‘गूगल’ पर उनका नाम डालें तो उन्हें कुछ ऐसा पता चले जिसे करने से वह अब तक इनकार करते आए हैं।

श्रीसंत की 140 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार की गेंद जब सीम पर गिरती थी तो हमेशा संभावना रहती थी कि गेंद कुछ करेगी। यह वह युग था जब श्रीसंत के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और आरपी सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर रहे थे। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और बेवजह की आक्रामकता ने श्रीसंत को नुकसान पहुंचाया।

केरल में जन्मे इस तेज फास्ट बॉलर ने 2022 में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से वह दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, लेकिन उनकी चाहत आईपीएल में दोबारा खेलने की थी, लेकिन यह पूरी नहीं हुई। अब यह खिलाड़ी फिर से आईपीएल से जुड़ रहा है भले ही कमेंटेटर के तौर पर ही सही। उम्मीद है वे अपनी आवाज का जादू यहां जरूर बिखेरेंगे। वह एक बार फिर उसी खेल से जुड़ रहे हैं, जिसने उन्हें हीरो से जीरा बना दिया था। अब वही प्लेटफॉर्म उन्हें कमेंट्री का मौका दे रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " थप्पड़, फिक्सिंग, जेल और बैन... जिस खेल ने हीरो से बनाया जीरो, अब वो करेंगे कमेंट्री, तुकमिजाज तेज गेंदबाज "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel