"NAGIN 7" एकता कपूर को मिल गया नया 'नाग', अब खोज रही हैं नई 'नागिन', जानें कौन है ये हैंडसम हंक
मनोरंजन
एकता कपूर टीवी की असली क्वीन हैं, जिन्हें पता है कि दर्शक कब और क्या देखना पसंद करते हैं।
उन्होंने एक से एक हिट सीरियल दिए हैं, जिनसे कई कलाकारों की किस्मत भी पलटी है। एकता कपूर का सुपर नैचुरल पावर से भरा टीवी सीरियल 'नागिन' भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है और इन दिनों इस सीरियल का छठा सीजन चल रहा है। इसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आ रही हैं।
एकता को मिला नया नाग
अब एकता कपूर अपने इस शो के सातवें सीजन का ऐलान कर चुकी हैं और अब इसके लिए कास्टिंग भी तेज हो गई है। इसी बीच अब खबर आई है कि नागिन 7 के लिए एकता कपूर ने अपने नाग को चुन लिया है। शो के लिए एक एक्टर को फाइनल किया गया है। दरअसल, जब से एकता कपूर ने नागिन 7 का ऐलान किया है, तब से ही इस सीरियल से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
सीरियल को लेकर एकता ने कई जानकारियां दी हैं। इसके साथ ही अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए एक्टर गुलतेशम को चुन लिया है। वह इस सीरियल में लीड नाग के तौर पर नजर आएंगे। बता दें कि गुलतेशम टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मैडम सर' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।
कौन होगी एकता कपूर की नई नागिन
एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी में यह रोल निभाने वाली अभिनेत्री काफी खास होती हैं। अब तक नागिन के किरदार में मौनी रॉय, सुरभि चंदना, निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनिता हस्सनंदनी समेत कई हसीनाएं नजर आ चुकी हैं। अब हर किसी को जानना है कि नागिन 7 में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी।
बीते दिनों दावा किया जा रहा था कि बिग बॉस 16 फेम सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चाहर चौधरी में से कोई एक नागिन बन सकती हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। जैसे ही नागिन के रोल में किसी को कास्ट किया जाएगा, वैसे ही सबसे पहले हम अपने पाठकों को बताएंगे।
0 Response to ""NAGIN 7" एकता कपूर को मिल गया नया 'नाग', अब खोज रही हैं नई 'नागिन', जानें कौन है ये हैंडसम हंक"
Post a Comment