बेहद संघर्ष के बाद पटना की बेटी बनी देश की टॉप जर्नलिस्ट, जानिए श्वेता सिंह के बारे में कुछ अनकही बातें


श्वेता सिंह देश के टॉप जर्नलिस्ट में से एक हैं।


बेहद संघर्ष के बाद पटना की बेटी बनी देश की टॉप जर्नलिस्ट, जानिए श्वेता सिंह के बारे में कुछ अनकही बातें

उनके तेज तर्रार बातों के सामने बड़े - बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं और उनके मुंह बंद हो जाते हैं। आपको बता दें कि श्वेता सिंह अपनी कोई भी बात इस अंदाज से रखती हैं कि उनके जर्नलिज्म के दीवाने हर कोई हो जाते हैं श्वेता सिंह के लिए यहां तक पहुंचना इतना आसान नहीं था, बल्कि यूं कहें कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किए हैं। आपको बता दें कि सबसे पहले उन्होंने प्रिंट मीडिया में काम किया था, उसके बाद उन्होंने कई संघर्षों के बाद देश के टॉप जर्नलिस्ट का मुकाम हासिल किया है।

श्वेता सिंह "आजतक" के स्पेशल प्रोग्रामिंग टीम की एग्जीक्यूटिव एडिटर हैं। ‘ऊपरवाला देख रहा है’, ‘वंदेमातरम’,‘आजतक का गांव कनेक्शन’ इस न्यूज टीम के बनाए हुए चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल रही हैं।
बिहार के पटना में जन्मी टैलेंटेड और खूबसूरत न्यूज़ रीडर हैं "आज तक" की श्वेता सिंह। श्वेता सिंह का जन्म बिहार के पटना में 21 अगस्त 1977 को हुआ था।

श्वेता सिंह तकरीबन 20 सालों से मीडिया से जुड़ी हैं। श्वेता जब पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई कर रहीं थीं, तभी उन्होंने खुद को मीडिया से जोड़ लिया थ।

श्वेता "आज तक" न्यूज चैनल पर रोज़ रात 9 बजे आने वाले न्यूज़ बुलेटिन ख़बरदार की ऐंकर भी हैं। अलग - अलग मुद्दों पर उनका कार्यक्रम ‘श्वेतपत्र’ अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।
श्वेता सिंह आज मीडिया जगत की जानी - मानी हस्ती बन चुकी हैं। इनके बोलने का अंदाज और इनकी खूबसूरती को लोग काफी पसंद करते हैं ।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " बेहद संघर्ष के बाद पटना की बेटी बनी देश की टॉप जर्नलिस्ट, जानिए श्वेता सिंह के बारे में कुछ अनकही बातें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel