कोहली के शतक ने टीम इंडिया को दिलाया 'WTC' फाइनल का टिकट, अब इस तारीख को होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, आइए जानते हैं कैसे, जानें समीकरण
क्रिकेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
चौथे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। इसी के साथ ही भारत को 91 रन की बढ़त मिली। पहली पारी में भारत की तरफ से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ा और इसी के साथ भारत को WTC फाइनल का टिकट मिलता नजर आ रहा है। आइये जानते हैं कैसे ?
दरअसल अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दमदार शतक जमाया। हालांकि कोहली अपने दोहरे शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए।
उन्होंने 364 गेंदों में 15 चौके की मदद से 186 रन की पारी खेली। कोहली की इस दमदार पारी की बदौलत अब टीम इंडिया WTC फाइनल का टिकट हासिल करते नजर आ रही है। क्योंकि कहीं ना कहीं भारत अब इस टेस्ट मैच को जीत सकता है। अगर ये मैच ड्रॉ भी होता है, तब भी भारत फ़ाइनल में चला जाएगा। क्योंकि ड्रॉ होने की सूरत में सीरीज भारत ही जीतेगा और वो भी 2 -1 से। बता दें कि WTC फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा।
इस समीकरण से भारत खेल सकता है फ़ाइनल
गौरतलब है कि अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा और इस बात की पूरी उम्मीद है कि भारत जीत ही जाएगा।
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के लिए चिंता का विषय श्रीलंका का 2-0 से जीतना है, लेकिन इसकी गुंजाईश बेहद ही कम है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गया है। इस टीम के 55.56 अंक प्रतिशत हो गए हैं। जबकि अफ़्रीकी टीम का फ़ाइनल खेलना ना के बराबर है, क्योंकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और श्रीलंका चौथे स्थान पर है।
अगर श्रीलंका ये सीरीज 2-0 से जीतती है तो फ़ाइनल खेल सकती है, लेकिन इसके लिए उसे कीवी टीम का सूपड़ा साफ़ करना पड़ेगा, जो बहुत मुश्किल है। साथ ही कीवी टीम को भी अपनी धरती पर श्रीलंका को कम से कम एक मैच हराना होगा या फिर ड्रॉ खेलना होगा, जिससे भारत को फ़ाइनल का टिकट मिलेगा। वहीं अगर भारत चौथा टेस्ट जीत जाता है तो फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया की भिड़ंत तय है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " कोहली के शतक ने टीम इंडिया को दिलाया 'WTC' फाइनल का टिकट, अब इस तारीख को होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच, आइए जानते हैं कैसे, जानें समीकरण"
Post a Comment