CLOSE ADS
CLOSE ADS

प्रियंका गांधी ने लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी, जानें क्या है इस चिट्ठी में


ई दिल्ली : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जा चुकी है। 

प्रियंका गांधी ने लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी, जानें क्या है इस चिट्ठी में


बीजेपी के नेता जहां इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने इस फैसले का जमकर विरोध किया है। इसी बीच राहुल गांधी की बड़ी बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिख है। उन्होंने क्या कुछ कहा है आइए आपको बताते हैं…

"नरेंद्र मोदी जी!"

आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?

कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया।

राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

"आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है, जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी।

हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है- आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "प्रियंका गांधी ने लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी, जानें क्या है इस चिट्ठी में"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel