कल ड्रोन से फूलों की बारिश के बीच जन्म लेंगे रघुवीर, रामनवमी को पटना के महावीर मंदिर में दिखेगा अनोखा नजारा, फेसबुक के माध्यम से होगा लाइव प्रसारण


टना : रामनवमी को पटना के महावीर मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। 

कल ड्रोन से फूलों की बारिश के बीच जन्म लेंगे रघुवीर, रामनवमी को पटना के महावीर मंदिर में दिखेगा अनोखा नजारा, फेसबुक के माध्यम से होगा लाइव प्रसारण


ड्रोन से फूलों की बारिश के बीच रघुवीर जन्म लेंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का नयनाभिराम नजारा देखने को मिलेगा। रामनवमी के दिन मध्याह्न बेला में महावीर मंदिर के आंगन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म के अवसर पर ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी। त्रेतायुग में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म के अवसर पर देवलोक से देवी - देवताओं द्वारा पुष्पवर्षा का एहसास कराया जाएगा।

चार घंटा बेहद खास

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन 30 मार्च को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मन्दिर के शिखरों, ध्वजों एवं पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्प वर्षा कराइ जाएगी। इस चार घंटे की अवधि में पुष्प-वर्षा से लेकर मन्दिर में पूजन-अर्चन, ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव, आरती, प्रसाद वितरण और श्रीराम जन्मोत्सव की रिकार्डिंग होगी।

फेसबुक पर होगा लाइव प्रसारण

आचार्य कुणाल ने बताया कि जन्मोत्सव और पुष्पवर्षा का लाइव प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज patnamahavirmandir पर होगा। पिछले साल पहली बार रामनवमी के अवसर पर महावीर मन्दिर में एक ड्रोन से कुछ देर के लिए फूलों की बारिश कराइ गई थी। गुरुवार को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर में दोपहर 12 बजे लोकाभिराम श्रीराम का जन्मोत्सव होगा। परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे पूजन प्रारंभ होगा। मध्याह्न भगवान की जन्म आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक उपस्थिति

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद भक्तों की सर्वाधिक भीड़ पटना के महावीर मन्दिर में होती है। इस बार चार लाख से अधिक भक्तों के महावीर मन्दिर में आने की संभावना है। इसके लिए 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है। भक्तों को नैवेद्यम सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक नैवेद्यम के 12 काउंटर लगाए जाएंगे। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी आयोजन के व्यापक प्रबंधन पर अलग से जानकारी दी जाएगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कल ड्रोन से फूलों की बारिश के बीच जन्म लेंगे रघुवीर, रामनवमी को पटना के महावीर मंदिर में दिखेगा अनोखा नजारा, फेसबुक के माध्यम से होगा लाइव प्रसारण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel