अपराधी अतीक अहमद रोड पर 'मूतता' रहा और टीवी चैनल वाले उसे बेशर्म बन बिंदास दिखाता रहा, बेशर्मी की हद पार
भारतीय टीवी पत्रकारिता का क्या हाल हो गया है,
वह सोमवार को भारत सहित पूरी दुनिया ने देख लिया। सोमवार को "उल्लू" उस समय हैरान रह गए जब एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल रोड पर खड़ा होकर पेशाब कर रहा था और 'आज तक' सहित सभी टीवी चैनल वाले उसे मूतते हुए दिखाते रहे।
बेशर्मी की हद पार
बता दें कि अतीक अहमद को बाई रोड गुजरात से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था। जिस गाड़ी से उसे लाया जा रहा था, उस गाड़ी के पीछे 100 से अधिक टीवी चैनल वाली गाड़ी पीछा कर रही थी। लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। गाड़ी एक जगह रूकती है और अतीक अहमद पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतरता है। बेशर्मी की हद तब पार कर जाती है, जब आज तक चैनल पर अतीक अहमद को मूतते हुए दिखाया जाता है।
वायरल हुआ वीडियो
मर्दों का क्या, वे कहीं भी खड़े हो जाएंगे
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल का कहना है भारतीय टीवी पत्रकारिता प्रारंभ से ही “मलमूत्र-काल” में है! वैसे, ये मर्दों का प्रिविलेज है। इसीलिए औरतें सफ़र पर निकलने से पहले पानी नहीं पीतीं। मर्यादा और संस्कृति बचाने का पूरा बोझ औरतें ढोती हैं। मर्दों का क्या? कहीं भी खड़े हो जाएँगे। इसलिए सड़क किनारे टॉयलेट नहीं हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अपराधी अतीक अहमद रोड पर 'मूतता' रहा और टीवी चैनल वाले उसे बेशर्म बन बिंदास दिखाता रहा, बेशर्मी की हद पार"
Post a Comment