आज नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच,पहली बार सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी पासिंग आउट परेड
नई दिल्ली : भारतीय सेना में आज अग्निवीरों का पहला बैच शामिल होने जा रहा है। यह भारतीय सेना के लिए काफी ऐतिहासिक दिन होगा।
आज आईएनएस चिल्का पर इनकी पासिंग आउट परेड भी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पासिंग आउट परेड आईएनएस चिल्का पर ट्रेनिंग ले रहीं 273 महिला अग्निवीरों सहित करीब 2600 अग्निवीरों की ट्रेनिंग सफल समापन होगी।
सूर्यास्त के बाद होगी पासिंग आउट परेड
इस अवसर पर वीएडीएम एमए हम्पीहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान सहित अन्य वरिष्ठ नौसेना अधिकारी भी शामिल होंगे। सफल ट्रेनी को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।
गौरतलब है कि 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " आज नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच,पहली बार सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी पासिंग आउट परेड"
Post a Comment