रामनवमी पर हावड़ा में आगजनी, लखनऊ, धनबाद, बड़ोदरा में हुआ पथराव,शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग, ममता बोलीं- रमजान में मुस्लिम गलत काम नहीं करते


रामनवमी पर्व पर देश के विभिन्न राज्यों में देर शाम निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों से हिंसा भड़कने की रिपोर्ट मिली है। जिसकी आग की लपटों में हावड़ा, संभाजी नगर जले, वहीं लखनऊ, धनबाद और वडोदरा पथराव से पटा नजर आया। हावड़ा में 17 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

रामनवमी पर हावड़ा में आगजनी, लखनऊ, धनबाद, बड़ोदरा में हुआ पथराव,शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग, ममता बोलीं- रमजान में मुस्लिम गलत काम नहीं करते


बता दें कि भगवान राम का जन्मोत्सव यानी रामनवमी देश भर में धूमधाम से मनाया गया, जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गई। इसी बीच खबर सामने आई है कि यूपी के लखनऊ, झारखंड के धनबाद, गुजरात के वडोदरा और बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया।घटना में कई जख्मी हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा में शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए। सड़कों पर खड़े वाहनों को फूंक दिया गया। इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, बांकुड़ा में जुलूस रोकने पर हंगामा हुआ। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात  किया गया है।

उधर, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा हिंसा पर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि सुना है हावड़ा में दंगा हो गया, मेरी आंख और कान खुले हैं। रोजा के समय मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते हैं। हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मैं दंगा फैलाने वालों का समर्थन नहीं करती ऐसे लोग देश के दुश्मन हैं।

वहीं वडोदरा के फतेपुरा में भी शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की। बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवियों ने निकाली गई शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू किए, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। सड़क पर खड़े वाहनों पर तोड़फोड़ की गई। वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया के अनुसार, एक मस्जिद के सामने दो पक्षों में टकराव हुआ और बवाल हो गया, हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है। भीड़ को आंसू गैस छोड़ने के बाद तितर-बितर कर दिया गया। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "रामनवमी पर हावड़ा में आगजनी, लखनऊ, धनबाद, बड़ोदरा में हुआ पथराव,शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग, ममता बोलीं- रमजान में मुस्लिम गलत काम नहीं करते"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel