अमृतपाल सिंह होशियारपुर में घिरा, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका, हर घर चल रही तलाशी
अमृतपाल सिंह के पंजाब स्थित होशियापुर जिले में छिपे होने की आशंका है। यह जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस ने होशियारपुर और फगवाड़ा रोड को पूरी तरह से सील कर दिया है और जिले के मनैया गांव के पास नाका लगाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि अमृतपाल को लेकर किसी भी वक्त बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल पुलिस ने यहां लुधियाना नंबर वाली एक सफेद कलर की इनोवा को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसमें बैठे चार युवकों ने गाड़ी भगा दी। ऐसे में पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवक इनोवा लेकर यहां मनिया गांव में घुस गए। पुलिस को शक है कि उस कार में अमृतपाल और उसके साथी सवार थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सफेद इनोवा में सवार चारों युवक गांव के गुरुद्वारे में अपनी कार खड़ी करके वहां से पैदल फरार हो गए। ऐसे में पूरे गांव को सील कर दिया गया है और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक इन युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को शक है की अमृतपाल भेष बदलकर इसी गांव में छिपा है। बता दें कि अमृतपाल भेष बदलने में माहिर है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " अमृतपाल सिंह होशियारपुर में घिरा, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका, हर घर चल रही तलाशी"
Post a Comment