अब पतरातू डैम में एसी क्रूज का मजा ले सकेंगे पर्यटक, साउंड सिस्टम, टीवी समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये क्रूज, 65 सीटर क्रूज आम पर्यटकों के लिए शुरू
रामगढ़ : जिले के पतरातू डैम में एसी क्रूज की सवारी अब यहां घूमने आने वाले पर्यटक कर सकेंगे।
बताते चलें कि बीते दिनों रांची पहुंचे जी-20 के प्रतिनिधियों को डैम की सैर कराने के उद्देश्य से 65 सीटर क्रूज मंगाया गया था, लेकिन डेलीगेट्स के जाने के बाद क्रूज पतरातू डैम पहुंच पाया। खुशी की बात है कि अब इस क्रूज की सवारी पतरातू डैम आने वाले आम सैलानी कर सकेंगे।
अब इस एसी क्रूज में बैठकर पूरे डैम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाया जा सकेगा। पतरातू लेक रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के भ्रमण के लिए इस एसी क्रूज में टीवी, साउंड सिस्टम व अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस क्रूज (बड़ी स्टीमर) को आम पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया गया है।
पतरातू डैम पहुंचने वाले पर्यटक इस क्रूज की सवारी कर आनंदित और रोमांचित हो रहे हैं।
क्रूज में एक साथ 65 लोगों के बैठने की है व्यवस्था
बता दें कि झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन द्वारा पतरातू लेक रिजॉर्ट को गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी अंटार्कटिका संचालित कर रही है। इस कंपनी द्वारा पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के साथ-साथ अब एसी क्रूज की व्यवस्था कराई गई है। इस अत्याधुनिक क्रूज में एक साथ 65 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। साथ ही इस क्रूज को छोटी-मोटी पार्टियों के लिए भी बुक किया जा सकता है। इस एसी क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया 200 रूपये निर्धारित किया गया है।
G-20 के डेलीगेट्स के लिए मंगाया गया था यह क्रूज
जी-20 में आए विदेशी मेहमानों को पतरातू डैम घुमाने के लिए यह एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन ट्रैफिक के कारण यह क्रूज एक दिन की देरी से पहुंचा। क्रूज को गुजरात के अहमदाबाद से रांची लाने में देरी हो गई थी। क्रूज 4 मार्च को पतरातू पहुंचा था। इस वजह से जी-20 के डेलीगेट्स को पतरातू डैम घुमाने के लिए पैडल बोट, हाई स्पीड बोट, जेट्स के जरिये डैम के दूसरी ओर अवस्थित आइलैंड ले जाया गया था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अब पतरातू डैम में एसी क्रूज का मजा ले सकेंगे पर्यटक, साउंड सिस्टम, टीवी समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये क्रूज, 65 सीटर क्रूज आम पर्यटकों के लिए शुरू"
Post a Comment