मुसीबत से घिरे गौतम अडानी ने एक झटके में SBI को चुकाए 1,500 करोड़ का कर्ज, कैसे उतरेगा 22 हजार करोड़ का कर्ज?
आर्थिक जगत
मुसीबत में घिरे अडानी ग्रुप ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अपना कर्ज कम करना शुरू कर दिया है।
गौतम अडानी की अगुवाई वाले इस ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (APSEZ) ने 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आई थी शेयरों में गिरावट
अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। ग्रुप का मार्केट कैप 135 अरब डॉलर कम हो गया है। ग्रुप का जोर अब आक्रामक तरीके से विस्तार करने के बजाय फाइनेंशियल पोजीशन को दुरुस्त करने पर है।
निवेशकों का भरोसा जीतने की पहल
ग्रुप के इस कदम को निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि एपीएसईजेड ने एसबीआई म्यूचुअल फंड के बकाया 1,500 करोड़ रुपये चुका दिए हैं और इसी महीने कंपनी 1,000 करोड़ रुपये और चुकाएगी। प्रवक्ता ने बताया, यह भुगतान मौजूदा नकदी और कारोबारी परिचालन से मिली राशि से किया गया है। अडानी ग्रुप कर्ज चुकाकर निवेशकों और कर्जदाताओं का विश्वास बहाल करने की उम्मीद कर रहा है। अडानी ग्रुप का कुल कर्ज सितंबर, 2022 में 2.26 लाख करोड़ रुपये था और उसके पास नकदी 31,646 करोड़ रुपये थी।
कैसे उतरेगा कर्ज
APSEZ ने आठ फरवरी को कहा था कि वह अप्रैल से शुरू हो रहे फाइनेंशियल ईयर में 5,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करेगा और ग्रुप अगले महीने 50 करोड़ रुपये के ब्रिज लोन का भुगतान करेगा। इसी महीने फ्रांस की कंपनी TotalEnergies ने कहा था कि वह अडानी ग्रुप के ग्रीन हाइड्रोजन प्लान में निवेश करने से पहवले इंडिपेंडेंट ऑडिट का इंतजार करेगी।
Bernstein Research के मुताबिक मार्च 2025 तक अपना 22,000 करोड़ रुपये का कर्ज उतारने की स्थिति में है लेकिन इसके लिए अपने एसेट्स बेचने होंगे, मौजूदा निवेशकों से फ्रेश पूंजी जुटानी होगी, कुछ योजनाओं को छोड़ना होगा और नए प्रोजेक्ट्स से परहेज करना होगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " मुसीबत से घिरे गौतम अडानी ने एक झटके में SBI को चुकाए 1,500 करोड़ का कर्ज, कैसे उतरेगा 22 हजार करोड़ का कर्ज?"
Post a Comment