टीवी जगत की बालिका वधु की आनंदी का बिल्कुल बदल गया लुक, बड़ी होकर दिखती हैं बेहद बोल्ड, विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
मनोरंजन
बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा।
बालिका वधू में छोटी आनंदी का रोल प्ले करनेवाली अविका गौर ने अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था और सभी लोग उनके क्यूटनेस की चर्चा करते थे। अविका को सबसे बड़ा ब्रेक टीवी सीरियल बालिका वधू से मिला था। आनंदी के किरदार से उन्होंने हर इंसान के दिल में एक खाई जगह बनाई थी।
आनंदी अब हो गई हैं बड़ी
आपको बता दें कि टीवी जगत की छोटी आनंदी अब बड़ी हो चुकी हैं।
बड़ी होकर वह बेहद क्यूट और स्टाइलिश हो गई हैं। टीवी जगत की छोटी आनंदी मलयालम और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कई फिल्मों में वह लीड रोल में भी दिखी हैं। आज हमारी नन्हीं आनंदी बहुत बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
अब बॉलीवुड की ओर चली आनंदी
अविका गौर बॉलीवुड की फिल्मों में भी एंट्री के लिए अब तैयार हैं और बहुत जल्द बॉलीवुड की फिल्मों में उनकी एंट्री होने वाली है। बालिका वधू सीरियल के अलावे अविका गौर कई अन्य टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
अविका गौर "ससुराल सिमर का", "लाडो" जैसे कई बड़े हिट सीरियल्स में भी में लीड रोल निभा चुकी हैं। बहुत ही छोटी सी उम्र में ही एक्ट्रेस अविका गौर ने बहुत नाम कमाया है। अविका गौर के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "टीवी जगत की बालिका वधु की आनंदी का बिल्कुल बदल गया लुक, बड़ी होकर दिखती हैं बेहद बोल्ड, विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में एंट्री"
Post a Comment