जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रूपये, जानें क्यों और कैसे?
क्रिकेट
बीसीसीआई ने 26 मार्च को पुरुष क्रिकेटर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की थी।
इसमें 26 खिलाड़ियों को चार अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है। सबसे ऊपर ए प्लस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ ही रवींद्र जडेजा को रखा गया है।
जडेजा पहली बार ए प्लस में आए हैं। इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। यह रकम मैच फीस से अलग होती है। बता दें कि ए प्लस में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनकी तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह लगभग पक्की होती है।
बीसीसीआई ने वर्तमान में खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए कॉन्ट्रेक्ट दिया है। गौर से देखने पर पता चलता है कि इस अवधि में तेज गेंदबाज बुमराह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। आगे भी सितंबर तक उनका खेल पाना मुश्किल है, फिर भी उन्हें बीसीसीआई से सात करोड़ रुपये मिलेंगे। बुमराह पिछले साल जुलाई से चोटिल चल रहे हैं, लेकिन सितंबर में उन्होंने वापसी की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर 2022 में टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद से वे कोई क्रिकेट मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।
वर्ल्ड कप से पहले बुमराह रहेंगे क्रिकेट से दूर
बुमराह पीठ की दिक्कत से परेशान हैं। इससे उबरने के लिए उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है। इसके चलते वे करीब पांच-छह महीने के लिए खेल से दूर हो गए हैं। माना जा रहा है कि उनकी वापसी वर्ल्ड कप 2023 से ही होगी। यह टूर्नामेंट अक्टूबर से नवंबर के बीच होना है। खबर है कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। तब तक बीसीसीआई का कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो जाएगा। साफ है कि वर्तमान कॉन्ट्रेक्ट अवधि में बुमराह चोट और रिकवरी के चलते कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। बुमराह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के तगड़े दावेदार हैं। शायद इसी वजह से वे ए प्लस कैटेगरी में रखे गए हैं।
12 मैच खेलने वाले शार्दुल का डिमोशन
बाकी खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अक्टूबर 2022 के बाद से भारत के 11 वनडे और एक टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में रहे हैं। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी खेल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें शामिल किए जाने के संकेत दिए थे, मगर शार्दुल को कॉन्ट्रेक्ट में डिमोशन मिला है। वे ग्रेड बी से सी में आ गए हैं।
BCCI कॉन्ट्रेक्ट में कौन सी कैटेगरी होती है
‘ए प्लस’ (सात करोड़ रुपये):- ‘ए प्लस’ में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो सभी तीन फॉर्मेट में निश्चित उम्मीदवार होते हैं।
‘ए’ (पांच करोड़ रुपये):- ‘ए’ वर्ग में ऐसे क्रिकेटर होते हैं जो टेस्ट और वनडे के लिए निश्चित होते हैं।
‘बी’ (तीन करोड़ रुपये):- ग्रुप बी में ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन पर वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए विचार किया जाता है।
‘सी’ (एक करोड़ रुपये):- ग्रुप ‘सी’ के खिलाड़ियों को आमतौर पर नियमित रूप से तीनों से एक फॉर्मेट के लिए चुना जाता है।
बीसीसीआई ने किस-किसको दिया कॉन्ट्रेक्ट
ग्रुप ‘ए प्लस’-: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रुप ‘ए’-: ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी
ग्रुप ‘बी’-: चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल।
ग्रुप ‘सी’-: उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रूपये, जानें क्यों और कैसे? "
Post a Comment