लालबाथानी ग्राम में ग्रामीण स्तरीय जागरुकता अभियान
Sahibganj news:- नेहरू युवा केंद्र, साहेबगंज द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत लालबाथानी ग्राम में ग्रामीण स्तरीय गतिविधि कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे (नेहरू युवा केंद्र साहेबगंज)अंकित कुमार सिंह ने सर्व प्रथम नमामि गंगे परियोजना के बारे में लोगो को बताया की गंगा नदी का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है।
2014 में न्यूयॉर्क में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, “अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी। अतः गंगा की सफाई एक आर्थिक एजेंडा भी है”।
इस सोच को कार्यान्वित करने के लिए सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया की आज हम सभी लोग प्रकृति के लिए कार्य करने से कतराते है पर प्रकृति के द्वारा दिए जा रहे सभी अमूल्य एवं अनमोल रत्न का पूर्ण दुरपयोग से दोहन कर रहे हैं,आज हम सभी को मां गंगा को स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामीण स्तर से कार्य करना पड़ेगा। ग्रामीण सदस्यों से गांव में नियमित रूप से स्वच्छता एवं श्रमदान , पौधारोपण करने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में लोगो को "catch the rain" कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया एवं लोगो को वर्षा जल संरक्षण कैसे करे के बारे में जनकरी दी गई। इस कार्य क्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक चंदन कुमार ने भी अपनी सहभागिता दिखाई एवं ग्रामीणों को वर्षा जल संरक्षण करने हेतु जागरुक किया।कार्य क्रम का समापन गंगा शपथ के साथ किया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " लालबाथानी ग्राम में ग्रामीण स्तरीय जागरुकता अभियान "
Post a Comment