पीएम जनमन योजना का हुआ शुभारंभ,पीवीटीजी समुदाय के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है महाअभियान


साहिबगंज : जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पीवीटीजी समुदाय के विकास पर केन्द्रित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन योजना) का शुभारंभ किया गया। 

पीएम जनमन योजना का हुआ शुभारंभ,पीवीटीजी समुदाय के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है महाअभियान

इस अभियान का उद्देश्य सभी पीवीटीजी अधिवासों एवं घरों को आधारभूत सुविधा जैसे आवास, स्वच्छ पेयजल, साफ- सफाई की उपलब्धता के साथ- साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, सड़क एवं दूरसंचार संपर्क तथा आजीविका अवसरों तक पीवीटीजी समुदाय के व्यक्तियों की पहुंच को सुगम बनाना है। 

जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुरुवार को बरहेट प्रखंड अंतर्गत बोरबन्ध एवम बरमसिया पंचायत, बोरियो के बड़ा रकसो, बड़ा तौफिर, मंडरो के अम्बाडीहा, बच्चा, बड़तल्ला, पतना के अमांडा संथाली, अर्जुनपुर, बड़ा दिग्घी एवं तालझारी प्रखंड के बाकुडी, भतभंगा संथाली एवं वृंदावन पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान

शिविर में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के प्रतिनिधि संदीप सेठी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पीवीटीजी - समुदाय के ग्रामीण उपस्थित रहे। 

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान में जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के प्रतिनिधि संदीप सेठी ने इसी कड़ी में तालझारी प्रखंड के भतभंगा एवं वृंदावन पंचायत का निरीक्षण भी किया जहां उपस्थित पीवीटीजी समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), 

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-नल जीवन मिशन आदि योजनाओं के विषय में जागरूक करते हुए उनसे योजनाओं में जोड़ने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लाभ देते हुए लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया।

इस क्रम में धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी एवं पीवीटीजी समुदाय के लोगों से शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी उन्होंने अनुरोध किया। 

कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई- श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाया जा रहा हैं। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे।

   मौके पर परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आधार काउंटर, जाति प्रमाण पत्र काउंटर, जनधन बैंक एकाउंट काउंटर, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि व वनपट्टा से संबंधित काउंटर लगाए गए।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पीएम जनमन योजना का हुआ शुभारंभ,पीवीटीजी समुदाय के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है महाअभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel