सीएम सोरेन पर ईडी की समन के खिलाफ किया गया साहिबगंज बंद, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया विरोध–प्रदर्शन


साहिबगंज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की समन के खिलाफ और पार्टी के आह्वाहन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी ने बुधवार को साहिबगंज बंद का आह्वाहन किया था।

सीएम सोरेन पर ईडी की समन के खिलाफ किया गया साहिबगंज बंद, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया विरोध–प्रदर्शन

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क पर अपना कब्जा जमाए रखा। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ठंड की परवाह न करते हुए जिले के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतरकर विरोध–प्रदर्शन किया। 

दोपहर बाद जिले के कई प्रमुख बाजारों को कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया था। वहीं, शहर के कई क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ सड़क पर उतरकर विरोध–प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।

जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन को ईडी बार-बार समन भेजकर परेशान और अपमानित कर रही है। पूरी कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही है।

इससे पहले मंगलवार की शाम झामुमो के साहिबगंज जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी की अगुवाई में मशाल जुलूस भी निकाला गया था। इसमें राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी शामिल रहे।

झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि भाजपा ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगी है। 

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को बिना बीजेपी वाली सरकार के विरुद्ध दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट विधान सभा क्षेत्र के विधायकी के बूते ही सूबे के मुख्यमंत्री हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "सीएम सोरेन पर ईडी की समन के खिलाफ किया गया साहिबगंज बंद, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया विरोध–प्रदर्शन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel