22 जनवरी को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों में करें दीपोत्सव, क्योंकि 500 वर्षों बाद आया है ये शुभ अवसर


साहिबगंज : हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा है कि अक्षत निमंत्रण अभियान में लगे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी अनुषांगिक विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वैसे ही पूरे हिंदू समाज में भक्तिपूर्ण भाव से अक्षत, 

22 जनवरी को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों में करें दीपोत्सव, क्योंकि 500 वर्षों बाद आया है ये शुभ अवसर

श्री राम जी का कैलेंडर और निमंत्रण पत्र का स्वागत किया है, जैसे मानों उनके घर साक्षात श्रीराम आए हों। पूरा प्रदेश ही राममय हो गया है। और हो भी क्यों नहीं? जब हिंदू समाज को यह पावन अवसर 500 वर्षो के लम्बे संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ है। 

सैकड़ों वर्षो के बाद अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अभियान के दूसरे चरण में हिंदू समाज मंदिरों की सफाई, मंदिरों की साज–सज्जा करें, अब मंदिरों में कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान हेतु कार्यक्रम की योजना बनाकर उसकी पूर्ण व्यवस्था करें। 

आगे उन्होंने जिलेवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि 22 जनवरी को संपूर्ण हिंदू समाज प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने निकट के मंदिरों में एकत्र होकर कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान करें। मंदिरों में प्रोजेक्टर, स्क्रीन, टीवी आदि के द्वारा सीधा प्रसारण की व्यवस्था करें। 

घर की माताएं-बहनें अपने-अपने घरों से आरती की थाली लेकर मंदिर जाएं और जब अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम आरती हो तो उस आरती में अपने स्थान पर उपस्थित सभी लोग खड़े होकर उस आरती में शामिल हो जाएं। 

आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर जाएं, तथा रात्रि में अपने-अपने घरों में, प्रतिष्ठानों में तथा मंदिरों में दीपोत्सव करें और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देशानुसार मंदिर केन्द्रित ही सभी कार्यक्रम सुनिश्चित करें। उन्होंने 22 जनवरी को उत्सव मनाने, दीप जलाने और खुशी में फुलझडियां जलाने की अपील जिले वासियों से की। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम जी के आने की खुशी में 20 फीट की तस्वीर अपने घर में लगाई है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "22 जनवरी को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों में करें दीपोत्सव, क्योंकि 500 वर्षों बाद आया है ये शुभ अवसर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel