रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका ने पीएम मोदी से की अपील,रामजी के साथ माता सीता को भी रखा जाए
निर्माता-निर्देशक स्वर्गीय रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाकर पूरी दुनिया के लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा है कि मैं 21 जनवरी को अयोध्या जा रही हूं।
500 साल के बाद राम जी अपने घर में पूरी प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हो रहे हैं। इतिहास का ये पन्ना लिखे जाते हुए मैं भी देख पाऊंगी। मुझे बहुत खुशी है इस बात की। 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी।
मैं हमारे प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो आयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें। मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा। मैं मानती हूं कि आयोध्या में उनका बालस्वरूप है।
बहुत सुंदर स्वरूप है, प्रभावशाली है। मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए''।
By : Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका ने पीएम मोदी से की अपील,रामजी के साथ माता सीता को भी रखा जाए"
Post a Comment