आज ही से वाया साहिबगंज चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस


डीआरएम के आश्वासन के बाद भी साहिबगंज में इस ट्रेन का ठहराव नहीं

आज ही से वाया साहिबगंज चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस

आंदोलन के मूड में यहां के तमाम संगठन, जनता और चैंबर ऑफ कॉमर्स 

 जिस ट्रेन के चलने की उम्मीद साहिबगंज वासी कई सालों से कर रहे थे, वह अब 15 जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पूरी हो रही है। मगर अफसोस की साहिबगंज रेलवे स्टेशन में ही इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है। 

हम बात कर रहे हैं तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की। बता दें कि अगरतल्ला से आनंद विहार तक सप्ताह में एक दिन चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को साहिबगंज रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं दिया गया है। 

यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा स्टेशन के बाद सीधे बिहार के भागलपुर स्टेशन में रुकेगी। जबकि उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश काल के समय से ही (एकीकृत उड़ीसा और बिहार भी) यह रेलवे स्टेशन भारत सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य स्टेशनों की तुलना में ज्यादा पुरुस्कार को कांधे पर सितारा बढ़ाता रहा है। 

राजस्व की दृष्टि से भी पूर्व रेलवे का प्रमुख स्टेशन साहिबगंज ही रहा है। अभी हाल ही में यहां मल्टी मॉडल बंदरगाह भी बना है। अगले साल तक साहिबगंज–मनिहारी गंगा पुल का काम भी पूरा हो जाएगा। 

ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव यहां नहीं देकर इस क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया गया है। जबकि यहां के लोग लंबे समय से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के एकमात्र साहिबगंज से गुजरने वाली तेजस ट्रेन का ठहराव नहीं देना किसी नाइंसाफी से कम नहीं है।


17 जनवरी से तेजस नियमित रूप से नए रूट पर चलेगी

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वाया साहिबगंज मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना मार्ग से अगरतला से तेजस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 15 जनवरी 2024 से शुरू होगा। 16 जनवरी से भागलपुर, जमालपुर व अन्य क्षेत्र के यात्री इससे सफर कर सकते हैं। 17 जनवरी से तेजस आनंद विहार टर्मिनल से नियमित रूप से नए रूट से चलेगी। 

मगर साहिबगंज वासियों को इस ट्रेन का फायदा नहीं मिलने वाला है। क्योंकि यहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए बिहार के भागलपुर स्टेशन जाना पड़ेगा। लेकिन फिर भी अगरतल्ला से आनंद विहार के बीच शुरू होने वाली इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। 

रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार यह ट्रेन मालदा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद सीधे भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना आदि स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। अत्याधुनिक एलएचबी कोच वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में, प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसी कोच के साथ 972 बर्थ की क्षमता है। बता दें कि बीते 17 सितंबर से ही अगरतल्ला–आनंद विहार टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सभी श्रेणी के कोच में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है।


15 जनवरी से अगरतल्ला से साहिबगंज होते हुए पटना जाएगी ट्रेन

बता दें कि लंबे समय से इस क्षेत्र से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही थी। इसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकार करते हुए समय, तारीख और किराया पहले ही तय कर दिया था। पहले 20501/02 तेजस एक्सप्रेस अगरतला, गुवाहाटी, न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी होते हुए दिल्ली जाती थी। अब इस रूट का रिजर्वेशन पिछले शनिवार से बंद कर दिया गया है।


आखिरी बार 8 जनवरी को पिछले रूट पर चली ट्रेन

तेजस अपने पुराने रूट पर आखिरी बार 8 जनवरी को अगरतला से दिल्ली के लिए चली थी। इसके बाद यह ट्रेन 15 जनवरी से अगरतल्ला से वाया साहिबगंज, भागलपुर, पटना होते हुए आनंद विहार जाएगी। ट्रेन अगरतला से दोपहर 3:10 पर चलेगी और दूसरे दिन सुबह 4:05 बजे गुवाहाटी होते हुए शाम 6:25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं साहिबगंज से इस ट्रेन के गुजरने का समय लगभग 5:30 बजे है।


बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर

नए साल में रेलवे ने बिहार को कई सौगात दी है। अब बिहार से होकर तेजस राजधानी एक्सप्रेस चलने से कम समय में लोग आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। यह ट्रेन अगरतल्ला और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। 

यह ट्रेन 15 जनवरी से मालदा से साहिबगंज होते हुए भागलपुर, जमालपुर व पटना होकर चलेगी। इसके चलने से झारखंड वासियों को छोड़ पश्चिम बंगाल व बिहार के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। ट्रेन के चालू होने से कई राज्यों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इसके जुड़ने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, साथ ही भागलपुर के सिल्क व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा।


साहिबगंज में तेजस का ठहराव नहीं, आंदोलन के मूड में लोग

हालांकि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है, जिससे यहां के यात्रियों में नाराजगी है। फिर भी जिलेवासियों को उम्मीद है की जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के सदस्य, 

जिलेवासी और चैंबर ऑफ कॉमर्स इस ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे के अधिकारी से वार्ता करेंगे। बता दें कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है। यहां से हजारों लोग काम की तलाश में दिल्ली जाते हैं। 

यहीं नहीं दिल्ली में भी यहां के हजारों लोग काम करते हैं। अगर इस ट्रेन का ठहराव साहिबगंज रेलवे स्टेशन में होता तो हजारों  यात्रियों को इससे फायदा होता। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के सुस्त रवैये और टालमटोल की नीति ने एक शानदार ट्रेन के सफर से लोगों को मरहूम कर दिया है। बहरहाल साहिबगंज के लोग तेजस ट्रेन के ठहराव को लेकर आंदोलन का मूड बना रहे हैं।


क्या कहते हैं यहां के लोग?

साहित्यकार प्रोफेसर सुबोध सिंह कहते हैं कि साहिबगंज जिले की पृष्ठभूमि ऐसी ही रही है। यह साहिबगंज का दुर्भाग्य है कि समय-समय पर शहरवासियों को सरकार की त्रासदी झेलनी पड़ती है। 

चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार। तेजस ट्रेन का यहां ठहराव न होना भी इसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस शहर का केन्द्र स्तर पर कोई सरपरस्त नहीं है, जिसका खामियाजा जिलेवासियों को भुगतना पड़ता है। 

यहां के सांसद अंतर्ध्यान ही रहते हैं। वो समझते हैं कि हमारा वोट बैंक है हीं, हमें क्यों विकास के पचड़े में पड़ना? बस इसी के चक्कर में हम शहरवासी पिसते चले जाते हैं और विकास कार्य अवरूद्ध हो जाता है। 

उन्होंने कहा कि तेजस ट्रेन के ठहराव के लिए यदि सांसद विजय हांसदा और भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा केन्द्र सरकार और रेलवे के उच्च अधिकारी से बात करते तो निश्चित ही यहां ठहराव होता और झारखंड वासी लाभान्वित होते। 

उन्होंने पड़ोसी जिला गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में सांसद निशिकांत दुबे की विकास यात्रा जारी है, उनसे भी कम से कम सीख ली गई होती, तो हम भी विकासशील होते।

वहीं हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा की सरकार ने साहिबगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन की सूची में शामिल किया है। इसको लेकर रेलवे स्टेशन के अंदरूनी और बाहरी परिसर को तोड़कर नया भव्य रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर रेलवे ने 26 करोड़ की योजना बनाई है। 

मगर तेजस ट्रेन का ठहराव साहिबगंज स्टेशन पर न देकर जिलेवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। पाकुड़, साहिबगंज, बरहरवा, के लिए दिल्ली तक सिर्फ दो ही ट्रेन है। यही कारण है कि यहां के यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर जाना पड़ता है। 

गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि मालदा रेलखंड के साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़ के साथ ही सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है? क्या उक्त जगहों के नागरिकों को रेलवे का उपयोग करने की इजाजत नहीं है, या फिर जानबूझ कर हमें सताया जा रहा है? 

अब लोगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संत कुमार घोष ने कहा कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है। 

समस्त झारखंड वासियों के लिए यह ट्रेन बहुत उपयोगी साबित होती, परन्तु तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव संबंधित समय सारणी में साहिबगंज स्टेशन का नाम नहीं दिए जाने से लोगों का राजधानी दिल्ली जाना बहुत मुश्किल हो गया है। 

पहले जब साहिबगंज क्षेत्र की जनता को मालूम हुआ कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस साहिबगंज से होकर गुजरेगी, तो साहिबगंज, पाकुड़, बरहरवा सहित अन्य की जनता, व्यापारियों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर थी, पर जब पता चला कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन में ही इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है तो हमें अफसोस और निराशा है। 

श्री संत ने रेल मंत्री से साहिबगंज रेलवे स्टेशन में तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का दो सिर्फ दो मिनट के ठहराव की मांग की है। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने कहा कि साहिबगंज–मनिहारी पुल बन रहा है, जिससे उत्तर–पूर्वी क्षेत्र के लोगों का भी दिल्ली जाना सुलभ हो जाएगा। 

साथ ही साहिबगंज में मल्टी मॉडल बंदरगाह का निर्माण भी हुआ है। व्यापारियों, मजदूरों और दिल्ली में परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी यह ट्रेन यातायात के लिए सुगम साबित होता। अब आंदोलन की तैयारी है।

ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव साहिबगंज में होना चाहिए। यह ट्रेन एकमात्र झारखंड के साहिबगंज जिला से ही गुजरेगी। यहां ठहराव के लिए रेलवे अधिकारियों से मिलकर दवाब बनाया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। 

वहीं ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अंकित केजरीवाल ने कहा कि साहिबगंज में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि इस संबंध में यहां के लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं।  

ट्रेन के ठहराव हेतु झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स शीघ्र ही अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखेगा। वहीं मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी बाबू ने बताया कि मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की एक महीने पहले हुई बैठक में डीआरएम ने यहां स्टॉपेज का आश्वासन दिया था। अब भरोसा टूट गया है, इसके लिए जमकर विरोध–प्रदर्शन किया जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "आज ही से वाया साहिबगंज चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel