बोरियो थाना के पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान


साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनमुहानी चौक पर थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर थाना के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मांझी मेलगांडी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। 

बोरियो थाना के पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

जहां कानूनी नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से जागरुक किया गया। अभियान के तहत सभी वाहन चालकों को अपने वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों को अपनाने एवम अपनी और दूसरों की जान बचाने में मदद करने की अपील की गई। 

थाना एसआई मांझी मेलगांडी ने अभियान के माध्यम से वाहन चालकों को समझाया की सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कितना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिलकुल  न करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करें और परिवार एवं लोगो को भी प्रेरित करें।

  मौके पर जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम के कड़ाई से पालन हेतु चालकों को यातायात शपथ ग्रहण करवाया गया। वहीं, लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी अपील की गई। मौके पर बोरियो पुलिस एसआई मांझी मेलगांडी सहित बोरियो थाना के अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

By: हलीम

0 Response to "बोरियो थाना के पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel