ABVP ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कि मांग भी की
साहिबगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् साहिबगंज इकाई द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रद्द होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
इस पुतला दहन में प्रवासी के रुप में उपस्थित सिद्धों–कान्हु मूर्मू विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि इस सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं को दो वर्ष के अंदर पांच लाख नौकरी देने की वादा किया था।
वर्षों बाद आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए युवाओं ने वर्षों तैयारी की थी और उनमें आशा का भाव उत्पन्न हुआ था। अब पेपर लीक कांड से छात्र और अभिभावक दोनों ही परेशान और चिंतित हैं।
यह परीक्षा की शुचिता पर भी सवाल उठाता है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा पेपरलीक से झारखंड के युवाओं के भविष्य पर संकट उत्पन्न हो गया है। झारखंड के युवाओं में इससे असंतोष व्याप्त है। आज प्रदेश के युवा त्रस्त हैं और अपने करियर को लेकर उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में सोरेन सरकार का पुतला दहन कर विरोध–प्रदर्शन करेगी। आज प्रदेश सरकार के शासन में युवा अपने आप को कमजोर, शक्तिहीन व अपेक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने पूरे घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
वहीं कालेज मंत्री इंद्रजीत साह ने बताया कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पहले भी कई बार टाली जा चुकी है। बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र को प्रभावित कर रहे हैं, इसीलिए प्रदेश में ऐसा माहौल बना है।
सरकार बताए आखिर ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई की जाएगी? कब तक प्रदेश में ऐसा चलता रहेगा। पेपर निरस्त होना कमजोर सरकार और प्रशासन की नाकामी का एक और प्रमाण है। प्रदेश अभाविप के आह्वान पर सरकार के विरोध में पुतला दहन करते हुए सीबीआई जांच की हम सभी ने मांग की है।
पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश एसएफएस संयोजक कुमार दीपांशु, न्यासा भारती, शुभम, कुंदन, अंकुश, चंदन कुमार, राजा, महेंद्र मूर्मू समेट अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "ABVP ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कि मांग भी की "
Post a Comment