कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
साहिबगंज : नीति आयोग आकांक्षी जिला योजना के तहत कृषि की नई तकनीक पर कृषकों को प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र साहिबगंज में जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र मेहता एवं माया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस बीच बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में कृषि की नवीनतम तकनीक पर जानकारियां प्रदान की जानी है, ताकि कृषक वैज्ञानिक खेती को अपनाते हुए कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सके।
इस दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, कृषि विज्ञान केंद्र के वीरेंद्र मेहता, माया कुमारी, प्रेम पासवान, विकास पासवान, चंद्रशेखर सिंह एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ"
Post a Comment