रामलला मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
साहिबगंज : शनिवार को मुफस्सिल थाना परिसर में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में अयोध्या श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति का बैठक की गई।
जहां बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह मंदिरों पर भजन–कीर्तन, जुलूस, भंडारा का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें किसी प्रकार का ऐसा गाना नहीं बजाएंगे, जिससे किसी दूसरे धर्म को ठेस पहुंचे। वहीं उपस्थित थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी इस दिन को शांतिपूर्ण सम्पन्न करेंगे।
शांती समिति के बैठक में विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक व विभिन्न दलों के कार्यकर्ता, गणमान्य लोग सहित अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "रामलला मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक"
Post a Comment