पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ
साहिबगंज : जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क जागरूकता सह मैराथन दौड़ का आयोजन स्थानीय सिद्धो–कान्हु स्टेडियम से लेकर समाहरणालय तक किया गया, जिसका उद्घाटन एस.पी.कुमार गौरव एवम उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जागरूकता वाहन एवम मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया।
इसके पुर्व एस.पी.कुमार गौरव ने उपस्थित छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। वहीं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने उपस्थित समुह को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप,भूमि सुधार उप समाहर्ता जयवर्धन कुमार, मोटर यान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालयसिस अनुज परासर, आई टी सहायक राजहंस, अभिषेक कुमार एवं जिरवाबाडी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व पुलिस बल का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
इस मैराथन दौड़ में आवासीय बालक एवम डे बोर्डिंग बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, खेलो इण्डिया कुश्ती सेंटर, एन.सी.सी, एन. एस. एस.के वोलेंटियर्स समेत सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मैराथन दौड़ का किया शुभारंभ"
Post a Comment