राजमहल पहाड़ मामले की एनजीटी में सुनवाई कल, ईडी व प्रदुषण बोर्ड को दायर करना है जवाबी हलफनामा
पिछले सात वर्षों से चल रही है सुनवाई,सुनवाई पर टिकी सभी की नजरें
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा जिला के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व जिले में अवैध रूप से संचालित सभी स्टोन माईंस व क्रशर को संपुर्ण रूप से बंद कराने को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी), ईस्टर्न जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-23/2017 की पीठ के जुडिशियल मेंबर जस्टिस बी.अमित स्थालेकर व एक्स्पर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा शुक्रवार को दिन के 10:30 बजे से सुनवाई करेंगे।
सुनवाई में पुर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को काउंटर एफिडेविट व झारखंड प्रदुषण बोर्ड को फ्रेश एफिडेविट दाखिल करनी है। अरशद ने बताया कि सुनवाई में भाग लेने के लिए वे कोलकाता पहुँच गए है। इस सुनवाई पर पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत पत्थर माफियाओं की भी नजरें टिकी हुई हैं। विदित हो की एनजीटी के आदेश से जिले का पत्थर उघोग, जो कभी गुलज़ार हुआ करता था, वर्तमान मे उसमें भारी मायुसी छाई हुई है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "राजमहल पहाड़ मामले की एनजीटी में सुनवाई कल, ईडी व प्रदुषण बोर्ड को दायर करना है जवाबी हलफनामा"
Post a Comment