झारखंड से अयोध्या दर्शन को चलेगी स्पेशल ट्रेन, साहिबगंज सहित जानिए कहां से मिली सीधी ट्रेन
Sahibganj News : साहिबगंज झारखंड सहित साहिबगंज, पाकुड़, बरहरवा के श्रद्धालु और यात्री भी अब आसानी से श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे गोड्डा से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है।
इस ट्रेन के शुरू हो जाने से न सिर्फ झारखंड बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आसानी से पहुंच सकेंगे और अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा अब अयोध्या जाना भी आसान हो जाएगा। रेलवे ने इस रूट पर नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
जानें पूरा टाइम टेबल
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन हर शुक्रवार को शाम के 3.35 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर रात 8.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, फिर गोरखपुर में ट्रेन का 10 मिनट का स्टॉपेज होगा। यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रात को 8.40 बजे गोरखपुर से निकलकर रात 1.53 बजे सोनपुर पहुंचेगी।
सोनपुर में 2 मिनट ठहरने के बाद रात 1.55 बजे ट्रेन प्रस्थान कर सुबह 4.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। फिर बरौनी में ट्रेन का 10 मिनट का स्टॉपेज होगा, इसके बाद ट्रेन सुबह 4.20 बजे रवाना होकर दिन के 11.10 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गोड्डा-गोमतीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। यह ट्रेन गोमतीनगर, गोरखपुर, सोनपुर, बरौनी, भागलपुर के रास्ते गोड्डा पहुंचेगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गोड्डा-गोमती नगर वीकली ट्रेन भागलपुर से मुंगेर श्री कृष्ण सेतु होते हुए बेगूसराय, बरौनी, छपरा-गोरखपुर, मनकापुर से होकर गुजरेगी।
हालांकि यह ट्रेन कब से शुरू होगी, इसकी तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से साहिबगंज सहित अन्य छोटे–बड़े शहर के लोगों को भागलपुर जाकर ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलेगी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "झारखंड से अयोध्या दर्शन को चलेगी स्पेशल ट्रेन, साहिबगंज सहित जानिए कहां से मिली सीधी ट्रेन"
Post a Comment