भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने लाल कृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न“ से सम्मानित करने के निर्णय का किया स्वागत
साहिबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने भाजपा के वरिष्ठतम नेता, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह फैसला अभिनंदनीय है।
क्योंकि भारत के विकास में लाल कृष्ण आडवाणी का योगदान अविस्मरणीय है। विधायक ने समस्त देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देश वासियों को बधाई दिया।
उन्होंने कहा कि हम जैसे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय का स्वागत करते हैं, जिनके नेतृत्व में केंद्र सरकार राष्ट्र नायकों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने लाल कृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न“ से सम्मानित करने के निर्णय का किया स्वागत"
Post a Comment