न मौसम, न जगह, न जात देखा करते हैं.. हम रक्तदानी हैं केवल हालात देखा करते हैं : संजय कुमार


साहिबगंज : सदर प्रखंड अंतर्गत महादेवगंज के जयंती ग्राम निवासी मंजय कुमार उर्फ पिंटू कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर एक गर्भवती महिला को रक्तदान कर जीवन दान दिया है।  जानकारी के अनुसार राजमहल प्रखंड के ऊधवा की रहने वाली जुली कुमारी के शरीर में खून की कमी थी। 

न मौसम, न जगह, न जात देखा करते हैं..हम रक्तदानी हैं केवल हालात देखा करते हैं : संजय कुमार

रक्त के अभाव के कारण उनका ऑपरेशन करने से डॉक्टर ने इनकार कर दिया था। इस बात की जानकारी जैसे ही समाजसेवी अनुराग राहुल को मिली, उन्होंने अपने दोस्त संजय कुमार को निस्वार्थ भाव से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचाकर रक्तदान करवाया, जिससे जुली कुमारी की जान बच गई। 

जुली के पिता रतन मण्डल और मरीज जुली रक्त मिलने पर बहुत प्रसन्न हुए। समय पर रक्त मिलने से ऑपरेशन सफल रहा। मौके पर समाज सेवी अनुराग राहुल ने कहा कि युवा साथियों को रक्तदान के लिए आगे आ कर जरुरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की हानि या कमजोरी नहीं होती है, इसीलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। मरीज जुली,उनके पिता रतन मंडल एवम समाजसेवी अनुराग राहुल ने रक्तदाता संजय कुमार का आभार प्रकट किया। 

राहुल ने कहा कि "रक्तदान है महान–क्योंकि रक्तदान है जीवनदान“। वहीं रक्तवीर संजय कुमार ने अपने मन की बात को एक शायरी के माध्यम से बयां किया। उन्होंने कहा कि “न मौसम, न जगह, न जात देखा करते हैं..

हम रक्तदानी हैं केवल हालात देखा करते हैं"..

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to " न मौसम, न जगह, न जात देखा करते हैं.. हम रक्तदानी हैं केवल हालात देखा करते हैं : संजय कुमार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel