मसकलैया गांव में शुरू हुआ सात दिवसीय श्री मद्भागवत ज्ञान कथा


501 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा की भव्य झांकी,संपूर्ण गांव भक्ति रस से हुआ सराबोर 

मसकलैया गांव में शुरू हुआ सात दिवसीय श्री मद्भागवत ज्ञान कथा

साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के मसकलैया गांव में शिव मंदिर परिसर में श्री मद्भागवत ज्ञान कथा समिति के तत्वावधान में शनिवार से सात दिवसीय कथा का शुभारंभ हुआ। श्री मद्भागवत ज्ञान कथा ग्रामीणों के सहयोग से समिति के अध्यक्ष मिथुन मंडल के नेतृत्व में शुरू हुआ। 

कथा स्थल से 501 कन्याओं और महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसका उद्घाटन तालझारी थाना प्रभारी और कथा वाचक महाराज दिनेशानंद के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। 

नूतन वस्त्रों से सुसज्जित कन्याओं व महिलाओं की टोली गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम, जय-जय श्रीराम का जयघोष करते हुए मसकलैया, बालापोखर के रास्ते स्थानीय सुखसेना नदी पहुंची। वहां से कलश भरकर कई ग्रामों का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में स्थापित की। 

पंडित दिनेशानंद महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश को विधिवत यज्ञ मंडप में स्थापित किया एवं मंडप को पवित्र किया गया। मिथुन मंडल ने बताया की सात दिवसीय श्री मद्भागवत ज्ञान कथा आगामी 23 फरवरी तक होगा। 

वहीं अगले दिन बाल भंडारा, साधु भंडारा, ग्रामीण भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ज्ञान कथा को लेकर संपूर्ण गांव भक्तिरस से सराबोर हो गया है। कथा में बूढ़े-बच्चे, युवा-युवती एवं ग्रामीण महिलाएं बढ़–चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।

मौके पर समिति के अध्यक्ष मिथुन मंडल, उपाध्यक्ष छोटन साह, कोषाध्यक्ष पीतांबर मंडल, उप कोषाध्यक्ष रोहन पंडित, सचिव गोकुल मंडल, उप सचिव पिंकु स्वर्णकार, सोनू स्वर्णकार, राम दुलाल महतो, बेमिसाल शर्मा, पप्पू शर्मा, बिरला मंडल, तपन ठाकुर, नीतीश पासवान, राजन मंडल, भागवत मंडल, अशोक मंडल, प्रताप कुमार , सुरज कुमार, सैकड़ों मसकलैया गांव की जनता, श्रद्धालुगण मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मसकलैया गांव में शुरू हुआ सात दिवसीय श्री मद्भागवत ज्ञान कथा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel