जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मां सरस्वती का किया गया पूजन
साहिबगंज : बुधवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में ऋतुराज बसंत के पावन अवसर पर भगवती मां सरस्वती का पूजन किया गया।
पूजन में पुरोहित के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र, भैया शिवनंदन पांडे एवं यजमान के रूप में कक्षा नवम के छात्र, भैया शौर्य अग्रवाल उपस्थित थे। विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार किया गया एवं भैया/बहनों के बीच बाल भोज का आयोजन भी किया गया, साथ ही विद्यालय के वाहन का भी पूजन किया गया।
मौके पर समिति के संरक्षक डॉक्टर अरविंद प्रसाद सिंह, सचिव डॉ. मृदुला सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, रितेश चौधरी, कोषाध्यक्ष अंकित श्रॉफ, सदस्य डॉ. ध्रुव ज्योति सिंह, राकेश कुमार, केशो तिवारी, प्रधानाचार्य रामदेव राम, आचार्य अमित कुमार,
रंजीत कुमार ठाकुर, अजय कुमार साह, अजीत कुमार मालवीय, राघव वत्स, सुनील कुमार पंडित, श्यामा प्रसाद, आचार्या किरण कुमारी गुप्ता, निर्मला कुमारी, अर्चना वर्मा, लिपिका राज सिंह, सारिका कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू, विद्यालय के कक्षा अरुण से दशम के भैया/बहन, अभिभावक बंधु, पूर्व छात्र–छात्राएं, पूर्व आचार्य/ आचार्या उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मां सरस्वती का किया गया पूजन"
Post a Comment