CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज से गुजरने वाली हावड़ा–गया पैसेंजर ट्रेन,पूर्व में अन्य रूट से चला करती थी यह ट्रेन


साहिबगंज : 13023/24 हावड़ा-गया- एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन वर्षों पूर्व 15 फरवरी के दिन साल 2002 को किया गया था। बीते गुरुवार को इस ट्रेन ने भारतीय रेलवे में अपनी सेवा प्रदान करते हुए 22 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

साहिबगंज से गुजरने वाली हावड़ा–गया पैसेंजर ट्रेन,पूर्व में अन्य रूट से चला करती थी यह ट्रेन

वर्तमान समय में अप में 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन रात 08:00 बजे हावड़ा जंक्शन से खुलती है और मध्य रात्रि के बाद 2:36 साहिबगंज पहुंचती है तथा अपने 5 मिनट के ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 10:55 बजे गया जंक्शन पहुंचाती है।

बात करें डाउन की तो 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 12:10 बजे गया जंक्शन से खुलती है और 8 बजे रात्रि को अपने 5 पांच मिनट के ठहराव के बाद अगले दिन सुबह 03:50 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचाती है। यह ट्रेन 29 स्टॉपेज के साथ हावड़ा जंक्शन से गया जंक्शन के बीच 654 किलोमीटर की दूरी लगभग 15 घंटे में तय करती है।

बता दें कि पूर्व में यह ट्रेन झाझा, मधुपुर,आसनसोल होते हुए हावड़ा जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में यह जमालपुर, भागलपुर, साहिबगंज होते हुए हावड़ा जाती है। हावड़ा से गया वाया किऊल और साहिबगंज के बीच की एक महत्वपूर्ण ट्रेन होने के बाद भी अभी तक इस ट्रेन को एलएचबी कोच नहीं दिया गया है।

By: संजय कुमार धीरज

1 Response to "साहिबगंज से गुजरने वाली हावड़ा–गया पैसेंजर ट्रेन,पूर्व में अन्य रूट से चला करती थी यह ट्रेन"

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel