सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक विभिन्न थानों में की गई आयोजित
साहिबगंज : सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मुफस्सिल थाना, नगर थाना और मिर्जाचौकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
मौके पर नगर थाना में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुबोध कुमार ने जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा की पूजा के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आप सभी प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं, मुफस्सिल थाना में शांति समिति की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि बहुत जगह से शिकायत मिली है
कि सड़क को अवरुद्ध कर सरस्वती पूजा में चंदा के नाम पर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर जबरदस्ती चंदा वसूला जाता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जबकि मिर्जाचौकी थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूजा समिति के सदस्य विसर्जन का रूट चार्ट थाना को अवश्य जमा करें। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पूजा समिति के सदस्य विसर्जन के स्थान सहित विसर्जन की तिथि एवं विसर्जन का रूट चार्ट के साथ थाना में जमा करें।
वहीं, समाजसेवी सह वेटरंस इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलने दुबे ने बताया कि पूजा के नाम पर बहुत से लोग शराब का सेवन कर शांति भंग करने का प्रयास करते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों, शराब का सेवन करने वाले लोगों, शराब के कारोबारियों पर थाना प्रभारी से रोक लगाने की मांग की।
उनकी मांग पर थाना प्रभारी ने कहा की ऐसे लोग किसी भी सूरत में नहीं बक्शे जाएंगे। मौक पर नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सिन्हा, सरफराज आलम, डॉक्टर देवव्रत, अनवर अली, कमल महावर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक विभिन्न थानों में की गई आयोजित"
Post a Comment