CLOSE ADS
CLOSE ADS

मंगल पांडेय ने किया कृषि विभाग का पदभार ग्रहण, कहा-किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी


पटना : कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कृषि विभाग का भी पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पांडेय कृषि भवन पहुुंचे, जहां विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राज्य में कृषि के विकास के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मंगल पांडेय ने किया कृषि विभाग का पदभार ग्रहण, कहा-किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी

इस दौरान विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग की विभिन्न संभागों तथा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग में काम करने का पहली बार मौका मिला है, लेकिन यह विभाग मेरे लिए नया नहीं है,

इससे मेरा जुड़ाव पहले से है। हम सभी किसान परिवार से आते हैं। किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। बिहार के लिए कृषि बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जी॰डी॰पी॰) में कृषि का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है।

इसे और भी बढ़ाने हेतु कृषि उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा।मंत्री ने किसानों को हरसंभव सहयोग देने एवं उनके सतत विकास हेतु टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया। पांडेय ने कहा कि राज्य के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए अधिक-से-अधिक मूल्य दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा,

ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। कृषि के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। विशेषकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अधिक-से-अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते है। इसके लिये प्रभावी कार्यक्रम बनाए जाएंगे। हर खेत के लिए सिंचाई का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मंगल पांडेय ने किया कृषि विभाग का पदभार ग्रहण, कहा-किसानों की समृद्धि से ही राज्य की समृद्धि होगी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel