CLOSE ADS
CLOSE ADS

फिर बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी


 साहिबगंज : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। बुधवार की अहले सुबह ही जिले के कई प्रखंडों में दिन भर बूंदा·बूंदी बारिश हुई। हालांकि इस बाबत मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया है।


फिर बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

अभी खेतों में रबी फसल, चना, अरहर, गेंहू आदि की फसल लगी है। इसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं सड़कों पर कीचड़ फैलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

किसानों का कहना है कि पहले ही मौसम ने फसलों को काफी प्रभावित किया है, इसमें खासकर दलहनी फसलें हैं। लेकिन अब मौसम में फिर हो रहा बदलाव खासकर चना, अरहर, गेहूं, जौ आदि फसलों को प्रभावित करेगा।

उधर, साहिबगंज मौसम विभाग की ओर से 20 से 23 मार्च तक मौसम बिगड़ने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "फिर बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel