CLOSE ADS
CLOSE ADS

करोड़ों की लागत से बनेगा साहिबगंज में ऑडिटोरियम


साहिबगंज : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनन्त कुमार ओझा ने साहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के सामने हरीपुर में दो करोड़ तीन लाख की लागत से बनने वाली ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया।

करोड़ों की लागत से बनेगा साहिबगंज में ऑडिटोरियम

बता दें कि इस ऑडिटोरियम में 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और यह ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जहां इस ऑडिटोरियम का निर्माण राजमहल विधायक के अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से होगा। वहीं, इसका निर्माण कार्य विशेष प्रमंडल विभाग के निगरानी में कराया जाएगा।

विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि ऑडिटोरियम निर्माण से क्षेत्रवासियों में खुशी है। सालों से जिले वासी एक ऑडिटोरियम के निर्माण की मांग कर रहे थे। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को सहूलियत होगी। किसी भी बड़े कार्यक्रमों को लेकर अब सोचना नहीं पड़ेगा।  

बड़े शहरों के जैसा साहिबगंज में भी ऑडिटोरियम का निर्माण हो जाने से किसी भी शैक्षणिक, प्रशासनिक या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अब अपने शहर में हो हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के दिए आशीर्वाद के कारण ही यह सब संभव हो पाया है। आने वाले दिनों में और तेज गति से राजमहल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले का विकास होगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "करोड़ों की लागत से बनेगा साहिबगंज में ऑडिटोरियम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel